व्हाट्सऐप प्राइवेसी के बाद अगर आपको अपने डेटा या चैट के लीक होने का डर रहता है तो आप WhatsApp की सेटिंग में ये बदलाव जरूर कर लें. इससे फोन में आपकी चैट सुरक्षित रहेगी और कोई दूसरा नहीं पढ़ पाएगा. सोशल मीडिया साइट WhatsApp को लेकर इन दिनों कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. व्हाट्सऐप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के तहत यूजर्स का डेटा इस्तेमाल करने की बात की थी, जिसका जमकर विरोध किया जा रहा है. यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों में व्हाट्सेप यूजर्स की संख्या में काफी कमी आई है. हालांकि इस बीच व्हाट्सऐप ने सफाई दी है कि यूजर्स की पर्सनल चैट या डेटा को इसमें किसी तरह का कोई खतरा नहीं है. व्हाट्सऐप पर लोग चैटिंग, वाइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ स्टेटस लगाते हैं. इसके अलावा व्हाट्सऐप के कई और फीचर्स हैं जिनका इस्तेमाल किया जाता है. वहीं वर्क फ्रोम होम के चलते कई बार हमारे व्हाट्सऐप पर ऐसे जरूरी डॉक्यूमेंट या जानकारी होती है जिसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है. कई बार हमारा फोन खो जाने पर या किसी गलत व्यक्ति के हाथों में लग जाने का डर भी बना रहता है. इससे आपकी सारी इनफॉर्मेशन किसी दूसर...